बरेली: रेलवे साइडिंग पर की मजदूरी फिर चुराईं केबिलें, RPF ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बरेली: रेलवे साइडिंग पर की मजदूरी फिर चुराईं केबिलें, RPF ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। रसुईया में लॉन्ग हॉल लूप लाइन तैयार होने के बाद साइट पर बचा माल लगातार चोरी हो रहा है। आरपीएफ ने शुक्रवार देर रात दो चोरों और एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। इनमें एक चोर पहले साइट पर मजदूर रहे हैं।

आरपीएफ को सूचना मिली कि रसुईया में कुछ लोग रेलवे साइडिंग पर पड़ी सिग्नल केबिलों को चोरी करने की योजना बना रहे हैं। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया टीम उपनिरीक्षक नवल सिंह, सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार व अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। यहां रेलवे की सिग्नल केबिलें चोरी करते हुए चंद्र पाल और किशन पाल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी निवासी राम चंद्रपुर थाना बिथरी चैनपुर के रहने वाले हैं।

इनके पास से करीब 20 मीटर सिग्नल केबिल बरामद की गई। पकड़ा गया एक आरोपी किशनपाल लॉन्ग हॉल लूप लाइन निर्माण के दौरान ठेकेदार की लेबर में भी काम कर चुका है। आरोपियों की निशानदेही पर कैंट थाना क्षेत्र ग्राम चिकटिया के रहने वाले कबाड़ी अमित राज को गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब 12 मीटर सिग्नल केबिल बरामद की। आरपीएफ ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश किया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिना अनुमति अवकाश पर जाने वाली महिला सिपाही पर एक्शन, SSP प्रभाकर ने किया बर्खास्त