राष्ट्रपति ने किया प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने का स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने का स्वागत किया और कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व तथा अपार हर्ष की बात है। राष्ट्रपति ने उद्घाटन के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन देश के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “नए संसद भवन का उद्घाटन भारत के सभी लोगों के लिए गर्व और खुशी की बात है।”

ये भी पढ़ें - राजद ने संसद के नये भवन की तुलना की ताबूत से, भाजपा ने इसे बताया शर्मनाक 

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर सुनाया। राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद को देश के लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश करार देते हुए कहा कि नया संसद भवन "हमारी लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” मुर्मू ने कहा, “नए संसद भवन के उद्घाटन का अवसर भारत के इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें - संसद का नया भवन 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं और सपनों का है प्रतिबिंब : प्रधानमंत्री 

संबंधित समाचार