हल्द्वानी: स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में गई कार सवार साफ्टवेयर इंजीनियर की जान, बच्चे और पत्नी सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गंगोलीहाट निवासी धीरज जोशी (36) दिल्ली की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थे। वह द्वारिका सेक्टर आठ दिल्ली में रहते थे। गंगोलीहाट में उनके चचेरी बहन की शादी होनी थी। वह शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से शुक्रवार को नारायणपुर गुमटी स्थित अपनी ससुराल पहुंचे थे।

शनिवार सुबह सात बजे वाया टनकपुर होते हुए गंगोलीहाट के लिए निकले थे। उनके साथ पत्नी और दो बच्चे भी थे। लालकुआं से थोड़ा आगे नगला दवाईफार्म के पास कार के सामने अचानक स्कूटी सवार आ गया। उसे बचाने के लिए उन्होंने कार सड़क किनारे की तो एक ओर के टायर गड्ढे में जा घुसे जिससे अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई।

हादसे में धीरज जोशी के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, मामूली रूप से चोटिल पत्नी और दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन गंगोलीहाट से उनके रिश्तेदार और मध्यप्रदेश से उनके भाई के आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।