हल्द्वानी: खाद्य विभाग के कर्मी को कार ने मारी टक्कर
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। दवा लेने निकले खाद्य विभाग के कर्मी को तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डिफेंस कालोनी कठघरिया निवासी नरेंद्र सिंह मर्तोलिया ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा, उनके चचेरे भाई प्रमेंद्र सिंह मर्तोलिया पुत्र स्व.नर सिंह मर्तोलिया एवरग्रीन कालोनी शीशमहल में रहते हैं और डाइलिसिस के मरीज हैं। खाद्य विभाग में काम करने वाले प्रमेंद्र बीती 27 मई को शाम दवा लेने के लिए घर से निकलेथे।
जजी के पास अल्टो कार संख्या यूके 04 एएच 3631 ने स्कूटी सावर प्रमेंद्र को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।