लव जिहाद: शाहजहांपुर में नाम बदलकर प्यार में फंसाया, फिर दे दिया जहर...जानें पूरा मामला
राजकीय मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित होने पर भागे तो पकड़े गए
शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार की रात संदिग्ध हालात में भर्ती कराई गई युवती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को भर्ती कराने वाले युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा तो मामला लव इन रिलेशनशिप का निकला। उधर, युवती की मृत्यु की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने लव जिहाद का आरोप लगाया। मृतका के भाई ने दूसरे समुदाय के तीन लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ जहर देकर गैर इरादतन हत्या सहित संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लखीमपुर खीरी जिले के थाना पलिया कलां अंतर्गत गांव नगला की रहने वाली है। वह शहर में साउथ सिटी कॉलोनी स्थित श्रॉफ आई चैरिटेबल अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट थी। पुलिस का कहना है कि वह लोधीपुर में किराए के मकान में उचौलिया निवासी नावेद नाम के युवक के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। शनिवार की देर रात सीमा की तबियत बिगड़ने के बाद नावेद ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा।
नावेद ने पर्चा बनवाया तो उसमे मरीज का नाम जोया लिखवाया और उसे पत्नी बताया। डॉक्टर ने देखते ही युवती को मृत घोषित कर दिया। इस पर नावेद और उसका साथी वहां से खिसकने की कोशिश में था। तभी डॉक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गई।
पुलिस की सूचना पर ही मृतका के परिजन पहुंचे तो उन्होंने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि नावेद ने नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ संबंध बनाए। बाद में अपने साथियों के साथ धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा था। परिजनों के अनुसार, युवती ने फोन पर यह सारी बातें उन्हें बताईं थीं।
मृतका के भाई बताया कि लव जिहाद की मंशा से बहन को प्रेमजाल में फंसाकर हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि युवती आरोपी युवक नावेद के साथ लोधीपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। शनिवार की रात नावेद ने ही उसे अपने साथी के साथ अस्पताल लेकर पहुंचा। भाई की तहरीर के आधार पर मोहम्मद नावेद, पप्पू उर्फ मुस्तकीम और फरहाद खाने के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है---सुधीर जायसवाल, एसपी सिटी।
