फर्रुखाबाद : होमगार्ड को चौराहे पर पीटा- वर्दी फाड़ी, तीन लोगों के खिलाफ दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। ई-रिक्शा में बाइक से टक्कर मारने को लेकर हुए विवाद को शांत कराने गए होमगार्ड को बाइक सवार तीन लोगों ने सरे बाजार पीट दिया। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। हमलावरों ने धमकी देकर कहा कि भाजपा सरकार है, वर्दी उतरवा देंगे। पीड़ित होमगार्ड ने तीनों हमलावरों के खिलाफ कायमगंज कोतवाली में तहरीर दी है। 

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के बिल्सड़ी निवासी इंद्रकुमार मिश्रा ग्रामीण कंपनी कायमगंज में होमगार्ड कंपनी के कमांडर है। उनकी इस समय कायमगंज कोतवाली में तैनाती है। रविवार को उनकी ड्यूटी टीपी चौराहा पर लगी थी। वहां पर तीन युवक बाइक से आस और एक ईरिक्शा में टक्कर मार दी। तीनों युवक नशा किए थे। टक्कर मारने से ईरिक्शा चालक और बाइक सवार तीनों युवकों में विवाद होने लगा। यह देखकर वह गया और दोनों पक्षों को समझाकर शांत करने लगा। इससे नाराज होकर बाइक सवार युवकों ने इंद्रकुमार को धक्का मार दिया। बाइक से उतर कर उसके साथ सरे बाजार मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसकी वर्दी फट गई। राहगीर और साथी होमगार्ड ने उसको बचाया। तीनों युवकों ने कहा कि भाजपा सरकार है और वर्दी उतरवाने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने कार्रवाई करने की गुहर लगाई है।

ये भी पढ़ें -Rail News : दोहरीकरण कार्य के चलते सप्तक्रान्ति समेत कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी 

संबंधित समाचार