तुर्की में दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव में एर्दोगन ने हासिल की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

इस्तांबुल। तुर्की के वर्तमान राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव में 52.14 प्रतिशत मतों के साथ जीत हासिल की। मुख्य चुनाव अधिकारी अहमत येनर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार तुर्की में मतदान केंद्रों और विदेशी मिशनों और सीमा पार से 99.43 प्रतशित मतपत्रों की मतगणना के बाद एर्दोगन को 52.14 प्रतिशत, जबकि केमला किलिकडारोग्लू को 47.86 प्राप्त हुए। 

तुर्की के राष्ट्रपति के रूप में रेसेप तैयप एर्दोगन को चुना गया है। चुनाव अधिकारी ने कहा कि11 एर्दोगन अपने विपक्षी प्रतिद्वंद्वी से 20 लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। चुनाव के अंतिम परिणाम एक जून को आधिकारिक बुलेटिन में प्रकाशित किए जाएंगे। 

ये भी पढे़ं- सिंगापुर के प्रधानमंत्री हुए संक्रमण मुक्त, काम पर लौटे

 

 

संबंधित समाचार