असम: सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गुवाहाटी। असम में गुवाहाटी के जलुकबाड़ी इलाके में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार छात्रों की बोलेरो पिकअप वैन से टक्कर हो गयी। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन को काटकर सभी के शव निकाले।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने 2000 रुपये के नोट बदलने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका ठुकराई 

प्राथमिक जांच से पता चला है कि छात्र शराब के नशे में धुत थे और तय सीमा से ज्यादा रफ्तार से वाहन चला रहे थे। हादसे में मारे गये सभी छात्र गुवाहाटी के असम इंजीनियरिंग कॉलेज के तीसरे सेमेस्टर के छात्र बताये जा रहे हैं। उनके अलावा तीन अन्य लोगों को दुर्घटना में गंभीर चोटें आयी, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया। 

ये भी पढ़ें - पूर्व विधायक पर नक्सली हमला,  NIA ने झारखंड में दो आरोपियों के खिलाफ किया दूसरा आरोपपत्र दायर

संबंधित समाचार