Hemkund Sahib Yatra: रात में सोया यात्री सुबह मिला मृत, मौत की दूसरी घटना सामने आई

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

चमोली, अमृत विचार। हेमकुंड साहिब यात्रा पर मौत की दूसरी घटना सामने आई है। हेमकुंड साहिब की यात्रा में आए श्रद्धालु सुबह होटल रूम में मृत मिला। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई जो मौत का कारण बन गई। सोमवार सुबह जब अन्य साथियों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक का नाम अमनप्रीत सिंह गिल (25) बताया जा रहा है और वह मोहाली पंजाब का रहने वाला है। मृतक अपने साथी गुरसेवक, असविंदर हरमणजीत के साथ रविवार को हेमकुंड यात्रा के लिए घांघरिया आया था। सोमवार सुबह अमनप्रीत सिंह के साथी द्वारा उठाने पर भी वह नहीं उठा। जिसके बाद उसे गुरुद्वारा घांघरिया चिकित्सालय लाया गया।

यहां चिकित्सक द्वारा अमनप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।  सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मृतक का पंचायतनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए शव को जोशीमठ चिकित्सालय भेजा गया है। मृतक की मौत की सूचना उसके परिजन चाचा मनिंदर को फोन कर दी गई है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की मौत होने की यह दूसरी घटना है।

 

 

संबंधित समाचार