रुद्रपुर: दबंगों ने प्रतिष्ठित ढाबा स्वामी पर किया जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के एक प्रतिष्ठित ढाबा स्वामी पर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ढाबा स्वामी का कसूर बस इतना था कि उसने दबंगों द्वारा ढाबे के सामने कार खड़ी करने का विरोध किया था। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी एवं प्रतिष्ठित ढाबा स्वामी श्याम सुंदर खुराना ने बताया कि उसका गाबा चौक के समीप खुराना भोजनालय के नाम से ढाबा है। ढाबे के बगल में एक ट्रांसपोर्टर का कार्यालय भी है। आरोप था कि ट्रांसपोर्टर आए दिन अपनी कार को ढाबे के सामने खड़ा करता है।

जब इसका विरोध किया तो रविवार की दोपहर को ट्रांसपोर्टर ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। आरोपी पर ढाबे में भी तोड़फोड़ करने का भी आरोप है। हमले में ढाबा स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

संबंधित समाचार