अयोध्या : 16 नलकूपों से 36 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति, निगम ने किए टैंकर के इंतजाम 

अयोध्या : 16 नलकूपों से 36 घंटे बंद रहेगी जलापूर्ति, निगम ने किए टैंकर के इंतजाम 

अयोध्या, अमृत विचार। रामपथ निर्माण को लेकर मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक कई इलाकों में जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी सूचना के अनुसार कुल 16 नलकूपों द्वारा 36 घंटे जलापूर्ति बाधित रहेगी। अवधि समाप्त होने के बाद जलापूर्ति पुन: सुचारु होगी। 
   
नगर निगम के महाप्रबंधक जल की ओर से जारी सूचना के अनुसार रामपथ पर मार्ग निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। मार्ग के निर्माण के दौरान सड़क के किनारे डक्ट की खोदाई भी कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए राइजिंग मेन 900 एमएम की पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। अधिशाषी अभियन्ता निर्माण द्वारा गुदरी बाजार मेन पाइप लाइन से सम्बन्धित सभी नलकूप 36 घण्टे बन्द किये जाने का अनुरोध किया है। जिसके चलते लाइन से सम्बन्धित नलकूप 30 मई की रात्रि दस बजे से एक जून प्रातः 10 बजे तक बन्द रहेंगे। इनमें कुल 16 नलकूप आते हैं। जिनमें इस्माइलगंज, साहबगंज, खुर्दाबाद, गुलाबबाड़ी, रीडगंज, भरतपुरी, अंगूरीबाग स्कूल,  अंगूरीबाग कालोनी, बकरामण्डी शौचालय, बकरामण्डी, गौरा पट्टी, हसनू कटरा, रेतिया नलकूप और जलकल परिसर एवं इनसे सम्बन्धित शिरोपरि जलाशय से पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी। के पश्चात् पूर्व की भांति नियमित रूप से जलापूर्ति की जायेगी। 

यहां किए गए हैं टैंकर के इंतजाम 
क्षेत्र के नगरवासियों से अनुरोध है कि आवश्यकतानुसार पेयजल स्टोर कर ले, पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए गुलाबबाड़ी, गुदरी बाजार, अंगूरीबाग कालोनी, चौक , भरतपुरी, साहबगंज, खुर्दाबाद, रेतिया, इस्माइलगंज, नियांवा आदि क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। स्थापित हैण्डपम्पों को निरन्तर क्रियाशील रखने के निर्देश दिये गये हैं।

 
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : शादी समारोह से लौट रहे युवक को कार सवार लोगों ने जमकर पीटा

 

ताजा समाचार