हल्द्वानी: मंगलम विहार में केवल 10 मिनट आया पानी, वह भी गंदा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

जल संस्थान नहीं कर पा रहा शहर के कई क्षेत्रों में जल संकट दूर

टैंकर नहीं है स्थायी समाधान - पार्षद

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के कई क्षेत्रों में पानी का संकट बना हुआ है। दमुवाढुंगा, छड़ायल, मित्रपुरम, डहरिया, राजपुरा, इंदिरानगर, देवलचौड़ सहित कई क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।

दमुवाढुंगा में 1 माह से पानी नहीं आ रहा है। इसी तरह राजपुरा और इंदिरानगर में भी बीते 2 माह से लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इन क्षेत्रों में जल संस्थान ने टैंकर को ही समाधान मान लिया है।

टीपीनगर से बेलबाबा तक हो रहे चौड़ीकरण में जगह - जगह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से देवलचौड़ क्षेत्र में बीते 15 दिनों से लीकेज होने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। दूसरी तरफ इंदिरानगर के पार्षद शकील सलमानी ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारी अंतिम छोर पर स्थित घरों तक छोटी लाइन होने और लो प्रेशर को पानी नहीं पहुंचने का कारण बता रहे हैं।

विभाग केवल टैंकर भेजने को अपनी जिम्मेदारी मान बैठा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। छड़ायल मंगलम विहार के लोगों ने बीते  दिनों पानी की आपूर्ति न होने पर सड़क पर धरना दिया था और पानी की आपूर्ति बहाल करने को कहा था।

मंगलम विहार निवासी अदिति ने बताया कि सोमवार को केवल 10 मिनट के लिए पानी की आपूर्ति हुई लेकिन पानी बहुत गंदा था जिस कारण पीने के लिए पानी नहीं भर पाए। उन्होंने कहा कि पानी का फ्लो भी बहुत कम है। बताया कि जल संस्थान के कर्मचारियों ने मंगलवार को फिर से लाइन में फॉल्ट ढूंढने की बात कही।

 

संबंधित समाचार