Bajpur News: खेत में मिला महिला का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
बाजपुर, अमृत विचार। यूपी वार्डर पर गन्ने के खेत में महिला का नग्नावस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है जिसे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह के अनुसार प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
ग्राम पंचायत कनौरा के अंतर्गत नेशनल हाइवे किनारे स्थित ईदगाह के नजदीक एक किसान के गन्ने के खेत में कुछ महिलाएं घास काटने गई थीं। बताया जाता है कि उन्होंने वहां नग्नावस्था में एक महिला का शव पड़ा देखा जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दे दी और कुछ देर बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। इसी बीच मृतका की शिनाख्त ग्राम कनौरी निवासी साबित्री (45) पत्नी भूप सिंह के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजवा दिया है। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया।
एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के गले पर कटने का निशान है और उसके सिर में भी हेडइंजरी लग रही है। प्रारंभिक तौर पर हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। मामले की तहकीकात प्रारंभ कर दी गई है और सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
