पीलीभीत: फसल की रखवाली करने गए किसान को बाघ ने बनाया निवाला, 150 मीटर दूर खींच ले गया..जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में एक बार फिर बाघ ने दस्तक दी और फसल की रखवाली करने गए किसान को हमला कर मार डाला। दूसरे दिन गन्ने के खेत में किसान का शव मिला तो हंगामा हुआ। पुलिस और वनकर्मियों ने भीड़ को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के जंगल से सटे गांव अलीगंज की है। यहां के रहने वाले 40 वर्षीय अशोक पुत्र भगवान दास का बाहर की तरफ खेत है। सोमवार रात को वह फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर आ गए थे। इस दौरान बाघ ने हमला कर जान ले ली। करीब डेढ़ सौ मीटर तक बाघ किसान को खींचकर गन्ने के खेत में गया। 

दूसरे दिन मंगलवार सुबह जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश को खेत की तरफ पहुंचे। साइकिल, कपड़े और चप्पल पड़ी मिली तो सभी को अनहोनी का अंदेशा हुआ। फिर आगे बड़े तो खेत में शव मिला। भीड़ जमा हुई और हंगामा कर दिया। पुलिस वा वन विभाग की टीम ने बमुश्किल शांत कराया। एसओ न्यूरिया उदयवीर सिंह ने बताया कि हंगामा नहीं हुआ। भीड़ जमा हुई थी। वन विभाग की टीम से वार्ता के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: स्पा सेंटर का नौकर और तीन महिलाएं हिरासत में, पूछताछ जारी...जानिए मामला

 

 

संबंधित समाचार