बहराइच : महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में फंदे से लटकती मिली लाश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, विशेश्वरगंज, बहराइच । जनपद के ग्राम लक्खारामपुर गांव निवासी एक विवाहिता की मंगलवार रात नौ बजे शव फंदे से लटकता मिला। मायके के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को घटना से अवगत कराया है।

576685

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्खारामपुर गांव निवासी उपमा पांडेय (28) पत्नी सौरभ पाण्डेय का शव मंगलवार रात को फंदे से लटकता मिला। कमरे में महिला का शव लटकता देख परिवार में हड़कंप मच गया। सौरभ ने पुलिस को घटना से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़वाकर शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद मायके के लोगों को सूचना दी। मायके के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। मायके के लोग उपमा की हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जायेगा। सभी मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : अतिक्रमण के मामले में मुख्तार अंसारी के साले की याचिका पर सुनवाई टली

संबंधित समाचार