प्रयागराज : अतिक्रमण के मामले में मुख्तार अंसारी के साले की याचिका पर सुनवाई टली

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट में माफिया मुख्तार अंसारी के साले शरज़ील रजा उर्फ आतिफ रजा ने अतिक्रमण के मामले में चल रही कार्यवाही को रद्द करने की मांग लेकर याचिका दाखिल की थी, जिस पर न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई होनी थी लेकिन वर्तमान मामले में अभी सुनवाई नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि आतिफ रजा के खिलाफ 9 जुलाई 2020 में तहसीलदार सदर, मऊ पी सी श्रीवास्तव ने दक्षिण टोला थाना, मऊ में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3/4 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शिकायत की थी कि ग्राम रैनी, तहसील सदर मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन रजदेपुर (रौजा), गाजीपुर पार्टनर आतिफ रजा ने अभिलेखों में हेरफेर कर सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण कर लिया है। उक्त अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ एंटी भू-माफिया में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : जन्मतिथि से पदोन्नति में वरिष्ठता निर्धारण के मामले में याचिका दाखिल

संबंधित समाचार