
काशीपुर: महिला वकील को दी धमकी, कहा केस लड़ा तो भुगतना होगा अंजाम...
काशीपुर, अमृत विचार। महिला अधिवक्ता ने एक महिला पर उनके चेंबर में घुसकर केस नहीं लड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही उनके मुवक्किल व उसके भाई के साथ मारपीट करने का भी महिला पर आरोप लगाया है। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।
सिविल कोर्ट परिसर की सिंधु आकाश ने थाना आईटीआई को दी तहरीर में बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। उनका एक मुकदमा न्यायालय परिवार न्यायाधीश काशीपुर में सविता रानी उर्फ शीतल बनाम अभिनव वर्मा का चल रहा है, जिसमें वह अभिनव वर्मा की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रही हैं, 12 अप्रैल को वह अपने मुवक्किल अभिनव वर्मा के साथ कोर्ट परिसर में थी। तभी उनके चैम्बर में सविता रानी आ गई और गाली गलौच कर उनके मुवक्किल व उनके भाई से मारपीट करने लगीं और उनको मुकदमा न लड़ने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comment List