NTPC ऊंचाहार पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला में हुईं शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा संचालित किए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दौरा किया। एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार की उपस्थिति में कार्यक्रम में भाग ले रही नन्हीं बालिकाओं ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
   
उन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रही 114 बच्चियों से संवाद किया और एनटीपीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के उनके अनुभवों को जाना। जहां एक ओर उन्होंने बच्चियों द्वारा निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट देखे और उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर नन्हीं बालिकाओं से परस्पर संवाद कर उन्हें बताया कि लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जो बुनियादी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, उसे समझिए और उसके अनुरूप अपनी तैयारी कीजिए।

 
जीवन में शिक्षा और कौशल का बड़ा महत्व 
नन्हीं बालिकाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने  कहा कि जीवन में शिक्षा व कौशल का बहुत अधिक महत्व है। आप सभी को ग्रामीण परिवेश में रहते हुए एनटीपीसी के जेम कार्यक्रम के माध्यम से आपके अंदर छिपी प्रतिभा व कौशल को उभारने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। आप सभी इस अवसर का भरपूर लाभ लेते हुए स्वयं के विकास के साथ-साथ भारत देश की सेवा करें एवं अपने मेंटर के तौर पर एनटीपीसी का नाम भी रोशन करें। एनटीपीसी द्वारा चलाया जा रहा बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम वाकई सराहनीय है। श्रीमती ईरानी ने एनटीपीसी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी यही चाहते हैं कि आप सभी देश की विभिन्न संस्कृतियों को भी जानने व सीखने का प्रयास करें।

स्मृति ईरानी भारतीय महिलाओं के लिए रोल मॉडल 
कार्यकारी निदेशक  ने कार्यक्रम में भाग ले रही बालिकाओं को स्मृति ईरानी से प्रेरित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी सभी भारतीय महिलाओं के लिए न केवल रोल मॉडल हैं बल्कि उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं। केन्द्रीय मंत्री से मिलकर नन्हीं बच्चियों में आत्मविश्वास की भावना प्रबल हुई और उनसे संवाद कर सभी बच्चियों के चेहरे मुस्करा उठे। इस अवसर पर एनटीपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की सभी वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित रहीं।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा 19 मई से बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आसपास के गांवों की 10 से 12 साल की 114 बच्चियां भाग ले रही हैं। कार्यक्रम के माध्यम से नन्हीं ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा, आर्ट एंड क्राफ्ट, गीत-संगीत, नृत्य, चित्रकला, पेंटिंग, आत्मरक्षा के गुर आदि सिखाते हुए उनका समग्र विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का समापन 14 जून को किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अलीगढ़ में महिला पहलवानों के समर्थन में महापंचायत आज, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

संबंधित समाचार