नैनीताल जिला बार के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ग्रहण की शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। जिला बार एसोशिएशन का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। नवनियुक्त कार्यकारणी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया यहां प्रताप भैया सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला जज सुजाता सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों व  कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलायी।

जिला जज ने जिला बार के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी सचिव भानु प्रताप मौनी उपाध्यक्ष प्रदीप परगाई संयुक्त सचिव दीपक दानू सहित कार्यकारणी सदस्य मुन्नी आर्या सरिता बिष्ट किरन आर्या मोहम्मद खुर्शीद हुसैन जितेंद्र बंगारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि व जिला जज सुजाता सिंह ने  नवनियुक्त पदाधिकारियो व कार्यकारणी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुवे बार व बेंच के बीच सामंजस्य बनाये रखने की बात कही एसोसिएशन के अध्य्क्ष मनीष मोहन जोशी ने कहा कि अधिवक्ता साथियो ने उन्हें बड़े पद के साथ बड़ी जिम्मेदारी सौपी है नवनियुक्त कार्यकारणी इस कसौटी पर सौ फीसदी खरा उतरेगी कहा कि वे हमेशा अधिवक्ता हित को आगे रखकर ही कार्य करेंगे।

सचिव भानु प्रताप मौनी ने कहा कि वह सभी साथी अधिवक्ताओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ता कल्याण के लिये कार्य करने के साथ ही उनकी परेशानी में सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला जज अजय चौधरी, परिवार न्यायाधीश सुबीर कुमार, सीजेएम रमेश सिंह, सीनियर सिविल जज पुनीत कुमार, एसीजेएम ज्योत्सना सिंह, सिविल जज बीनू गुलयानी, तनुजा कश्यप, रुचिका गोयल, आयशा फरहीन, पूर्व अध्यक्ष नीरज साह संजय सुयाल दीपक रुबाली हरिशंकर कंसल, ओंकार गोस्वामी, राजेन्द्र कुमार पाठक, राजेश चंदोला, बीएसपाल प्रताप सिंह मौनी, एमबी ढेला ,अरुण बिष्ट, अशोक मौलेखी, पंकज कुमार, मान सिंह बिष्ट सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार