काशीपुर: कोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनी को दिए 13.29 लाख भुगतान के आदेश

काशीपुर: कोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनी को दिए 13.29 लाख भुगतान के आदेश

काशीपुर, अमृत विचार। मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद की सुनवाई करते हुए एमएसीटी/द्वितीय एडीजे की अदालत ने मृतक आश्रितों को 13.29 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान एक इंश्योरेंस कंपनी को अदा करने के आदेश दिए हैं। जिसमें कंपनी इस राशि को वाहन स्वामी से वसूल करने की अधिकारी होगी।

मोहल्ला महेशपुरा, मदर कॉलोनी निवासी अब्दुल गफ्फार ने अपने अधिवक्ता अफसर अली खान के माध्यम से याचिका दायर की थी कि 23 मार्च 2019 को उसका पुत्र इमरान व इरफान सुल्तानपुर पट्टी पिपलिया मोड पर कच्ची पटरी पर खड़े होकर बात कर रहे थे।

तभी एक डंपर के चालक ने उनके पुत्रों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। 25 मार्च 2019 को उन्होंने डपंर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। याचिका में कहा गया कि अविवाहित बहन की शादी का जिम्मा भी दोनों भाइयों पर था। याचिका पर सुनवाई करते हुए एमएसीटी/द्वितीय एडीजे रितेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने इंश्योरेंस कंपनी को आदेशित किया है कि कंपनी याचिकाकर्ता को 13.29 लाख रुपये की राशि का भुगतान करे। इस राशि पर वाद प्रस्तुत होने की तिथि से 6 प्रतिशत ब्याज भी देय होगा।

ताजा समाचार

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा- ईरान और श्रीलंका के बीच बेहतर संबंधों से हिंद महासागर क्षेत्र को होगा फायदा
कासगंज: आईपीएल मैच में लगा रहे थे सट्टा, आधा दर्जन गिरफ्तार
Kanpur Dehat: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- 'कांग्रेस-सपा के बारे में लोग पूछेंगे तो जवाब मिलेगा कौन सी पार्टी'
T20 World Cup : राहुल बनाम संजू, आवेश बनाम बिश्नोई या अक्षर...हार्दिक पांड्या का फॉर्म चिंता का सबब
Loksabha  election 2024: भाजपा और कांग्रेस से आगे निकली BSP, रायबरेली में इन्हें दिया टिकट-दो और प्रत्याशियों के नाम जारी 
अयोध्या: हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्रा अदिति को किया गया सम्मानित