लखनऊ: प्रेम-विवाह कर ससुराल गई विवाहिता को पीटा, पीड़िता ने विकासनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कार्यालय संवाददाता, लखनऊ/अमृत विचार। प्रेम विवाह कर पहली बार ससुराल गई विवाहिता के संग मारपीट की गई। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया गया। इसके बाद विवाहिता ने विकासनगर थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकासनगर थाने में एक महिला ने ननद कार्ति और उसके दोस्त स्वप्निल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पीड़ित ने बताया कि गत 21 मई को उनसे दूर के रिश्तेदार के संग प्रेम-विवाह किया है। 30 मई को वह पति के संग ससुराल गई तो ननद और दोस्त ने पीड़िता को घर में घुसने नहीं दिया। इसके बाद आरोपित गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने लगे। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपित मारपीट करने लगे। 

हालांकि, पड़ोसियों के हस्ताक्षेप के बाद पीड़िता को बचाया गया। इसके बाद पीड़िता ने विकासनगर थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्र ने बताया कि मामला परिवारिक विवाद से जुड़ा है। जांच-पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बेटी के पैदा होने पर विवाहिता को घर से निकाला, ठाकुरगंज थाने में महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट

संबंधित समाचार