लखनऊ: बेटी के पैदा होने पर विवाहिता को घर से निकाला, ठाकुरगंज थाने में महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। ठाकुरगंज थाने में एक महिला ने शौहर समेत आठ परिवारिक सदस्यों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि बेटी के पैदा होने पर शौहर ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल करने में जुटी है।

हुसैनाबाद की रहने वाली शाइस्ता बानो का निकाह वर्ष 2021 में बाराबंकी जनपद के बेगमगंज निवासी अनवर खान उर्फ रेनू से हुआ था। पीड़िता ने बताया कि निकाह के बाद ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि एक वर्ष बाद उसने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उसे और भी प्रताड़ित किया जाने लगा।

विरोध किए जाने पर आरोपित ने अपने परिवारिक सदस्यों के संग मिलकर पत्नी को दुधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। शाइस्ता ने बताया कि मायके वालों ने कई बार समझौते का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-भदोही: सात साल पहले हुई हत्या के मामले में चार दोषियों को उम्रकैद की सजा

संबंधित समाचार