गर्मी में डल हो गया आपका चेहरा?, अपनाएं ये होममेड पैक...निखर जाएगा फेस

गर्मी में डल हो गया आपका चेहरा?, अपनाएं ये होममेड पैक...निखर जाएगा फेस

गर्मी आते ही ज्यादातर लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनमें से एक है स्किन की समस्या। इस मौसम में अक्सर तेज धूप और गर्मी की वजह से लोग कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतें हो जाती हैं। इसके लिए सेहत के साथ ही इस मौसम में त्वचा का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में अक्सर चेहरा चिपचिपा और डल नजर आने लगता है। इसके लिए क्या करें वहीं आज आपके लिए लेकर आए हैं।

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
सामग्री- एक चम्मच गुलाब जल लें, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी।

ऐसे तैयार करें फेस पैक
-फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें लें।
- इसमें अब एक चम्मच गुलाब जल डालें, इसके बाद दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें।
-तैयार है अब ऑयली स्किन से निजात दिलाने वाला मुल्तानी मिट्टी का होममेड पैक।

इस्तेमाल का तरीका ?
-सबसे पहले इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने के लिए एक ब्रश को तैयार पैक में सही से भिगोएं।
-इस ब्रश की मदद से अब पूरे चेहरे और गर्दन पर यह पैक लगाएं।
-पैक लगाने के बाद इसे चेहरे पर तब तक लगा रहने दें, जब तक यह पूरी तरह सूख न जाए।
-जब फेस पैक सूख जाए, तो गुनगुने पानी की मदद से चेहरा साफ कर लें।
-चेहरा साफ करने के बाद अंत में मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

यह भी पढ़ें- खबरदार! बच्चों को मोबाइल देने से पहले जान लें ये जानकारी, परिजनों को WHO ने दी चेतावनी

ताजा समाचार

किच्छा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा भांजे की दर्दनाक मौत
ऋषिकेश: दिल्ली के रोहिणी फेस 2 निवासी युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत
बरेली सेंट्रल जेल से पूर्व सांसद धनंजय सिंह रिहा, समर्थकों संग जौनपुर के लिए हुए रवाना
अमेरिका में गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या! मूसेवाला मर्डर केस का है मास्टरमाइंड
सरकार सौदागर नहीं होनी चाहिए! बोले अखिलेश यादव- जनता अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट निकालकर देख रही
दुबई में उन्नाव और शुक्लागंज के होम्योपैथिक डॉक्टरों का होगा सम्मान...होम्योपैथिक गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट और इममुनोलॉजिस्ट का मिलेगा अवार्ड