हल्द्वानी: आर्मी वाला बनकर शिक्षक से ठग लिए 2 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

26 हजार रुपये की स्कूटी बेचने के नाम पर ऐंठ ली मोटी रकम

बोला, हल्द्वानी में है तैनाती और अब कलकत्ता हो गया है तबादला

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुछ खरीदने-बेचने के लिए फोन पर अगर कोई अनजान ये कहे कि वो आर्मी से है तो सावधान हो जाइए। हो सकता है कि ये कॉल किसी ठग की हो। ठगी का ऐसा ही वाकया हल्द्वानी के शिक्षक के साथ हुआ। जिसने पुरानी स्कूटी खरीदने के चक्कर में 2 लाख रुपए से अधिक की रकम गवां दी। 

काठगोदाम के दमुवाढूंगा में रहने वाले शिक्षक को एक स्कूटी खरीदनी थी। उनकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से हुई। जिसने खुद को फौजी बताया और बताया कि वह हल्द्वानी में तैनात है। उसके पास 2021 मॉडल की एक स्कूटी है, जिसे वह बेचना चाहता है। दोनों में फोन पर बात हुई सौदा 26 हजार रुपए में तय हो गया। दोनों के बीच मुलाकात नहीं हुई।

वह फोन पर ही एक दूसरे से बात करते रहे। इस दौरान फौजी बने ठग ने स्कूटी इंश्योरेंस के नाम पर 120 रुपए की मांग की। शिक्षक ने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। जिसके बाद उसने कहा कि उसने 120 नहीं बल्कि 15120 रुपए मांगे थे। जालसाज की बातों में आए शिक्षक ने ये रकम भी डाल दी। जालसाज उन्हें किसी न किसी बात का झांसा देता रहा और कुल 202520 रुपए ऐंठ लिए।   

इसके बाद जब जालसाज ने और 59 हजार रुपए मांगे तब शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ। वह ठग से फोन पर बात करते हुए काठगोदाम थाने पहुंच गए। काठगोदाम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है। हालांकि बताया जा रहा है कि शिक्षक ने ठग के जिस खाते में रकम डाली थी, उससे रकम निकाल ली गई है।

 

संबंधित समाचार