हल्द्वानी: 20 लाख रुपए भी हड़पे और मकान भी, चचेरे भाई पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

सीओ से शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया चचेरे भाई व पत्नी पर रिपोर्ट

20 लाख रुपए कर्ज के एवज में सौपा था मकान, पुलिस के कहने पर छोड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई व उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने अपने चचेरे भाई व उसकी पत्नी पर 20 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। 

सीओ की दी शिकायत में आदर्श कालोनी रुद्रपुर निवासी दिनेश चंद्र पांडेय पुत्र तारा दत्त पांडे ने कहा, उसका चचेरा भाई शेखर पांडे व उसकी पत्नी तनुजा पांडे छड़ायल नयाबाद सागर कालोनी में रहते हैं। दोनों के बीच 20 लाख रुपए का लेनदेन है और तनुजा व शेखर ने एग्रीमेंट के तहत सागर कालोनी नयाबाद स्थित मकान उन्हें सौंप दिया था।

कुछ समय बाद शेखर मकान छोड़कर चला गया और कब्जा दिनेश को मिल गया। कुछ समय बाद उक्त लोग मकान खाली करने और पैसा कोर्ट के जरिये वसूल करने की बात करने लगे। विवाद बढ़ा तो मामला आरटीओ पुलिस चौकी पहुंच गया और पुलिस के कहने पर दिनेश मकान से बाहर आ गया।

आरोप है कि शेखर बलपूर्वक मकान कब्जाना चाहता है। उन्होंने इस मामले में सीएम पोर्टल तक में शिकायत की, लेकिन निस्तारण नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस ने मकान या 20 लाख रुपए वापस दिलाने की मांग की है। 

 

संबंधित समाचार