प्रतापगढ़: मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। जिले में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमले का कारण तत्काल ज्ञात नहीं हो पाया है। थाना प्रभारी (एसएचओ) पुष्पराज सिंह ने कहा, ‘‘मानधाता थाना अंतर्गत मिश्रपुर इलाके में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने रोशन (36) को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल रोशन को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया।’’ 

उन्‍होंने बताया कि प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में रोशन की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। सिंह ने कहा, ‘‘घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। हम हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

ये भी पढ़ें -अयोध्या : सरयू में स्नान करते डूबा युवक, मौत

संबंधित समाचार