हल्द्वानी: शिक्षकों को कोविड काल का उपार्जित अवकाश मिला 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड के दौरान लगातार ड्यूटी के कारण कई शिक्षकों को उपार्जित अवकाश प्राप्त नहीं हो पाया था। शिक्षक लगातार इसकी मांग कर रहे थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने उपार्जित अवकाश को लेकर आदेश जारी किया है।

इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रवक्ताओं की एक लिस्ट जारी की गई है। इसमें शिक्षकों को उनके नाम के आगे कोविड काल के अवकाश प्रदान किए गए हैं। वर्ष 2020-21 और 2021-22 में कोविड के दौरान इन शिक्षकों की कई छुट्टियां रह गई थीं, जो अब मिलना शुरू हो गया है।

वहीं चयन वेतनमान संबंधी जिन प्रकरणों पर आपत्ति लगी थी, उनका वेतनमान स्वीकृत कर दिया गया है। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडेय की ओर से उपार्जित अवकाश और चयन वेतनमान दिलाने को लगातार प्रयास किए गए। उन्होंने सीईओ का आभार जताया है।  

 

संबंधित समाचार