हल्द्वानी: कूदा, गिरा या गिराया, नहीं चल सका पता...मंडी में पानी की टंकी के नीचे मिला था शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व बड़ी मंडी में पानी की जिस टंकी के नीचे एक युवक की लाश मिली थी, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। न ही ये पता लगा कि युवक पानी की टंकी से गिरा, गिराया गया या फिर खुद कूदा।

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इधर, 72 घंटे गुजरने के बाद समाजसेवियों ने लावारिश शव का अंतिम संस्कार करा दिया। युवक की मौत और उसकी शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस ने पानी की टंकी के आस-पास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

पता लगा कि 30 मई को शव मिलने के एक दिन पहले युवक बड़ी मंडी में इधर-उधर टहल रहा था। इस मामले में मंडी में काम करने वालों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं लगा। इससे पुलिस की परेशानी और बढ़ गई। सीसीटीवी से यह भी साफ नहीं हो सका कि युवक किन हालातों में टंकी से गिरा।

इधर, मॉर्चरी में 72 घंटे गुजरने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद समाजसेवी हेमंत गौनिया ने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, दिशा सामाजिक संगठन, मुक्तिधाम समिति तथा मंडी पुलिस चौकी के सहयोग से टनकपुर चित्रशिला घाट में लावारिस का दाह संस्कार किया। लावारिस की उम्र 50 वर्ष है। 

संबंधित समाचार