रामनगर: गल्ले में रखी नगदी व आभूषणों के साथ दबोचा चोर    

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। गल्ले में रखी हजारों की नगदी लेकर फरार हुए चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। सोनू सिंह निवासी भवानीगंज रामनगर ने पुलिस को बताया कि तनवीर अंसारी उर्फ तन्नु निवासी छप्पर वाली मस्जिद के पास बड़ा कब्रिस्तान खताड़ी ने रोडवेज बस स्टैंड के पास उसके कमरे का शटर का ताला तोड़कर उसके अंदर से एक लाल रंग का गल्ला जिसमें नकदी व सोने व चांदी का सामान चोरी कर लिया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों व रोडवेज में मुखबिर की मदद से तनवीर को चोरी किए सारे सामान के साथ जिसमें कुल 38205 रुपये, छोटी प्लास्टिक की डिब्बी में एक जोड़ी पीली रंग की धातु का टॉप्स,13अदद सफेद धातु के बिछुए, एक अदद अंगूठी सफेद धातु की और एक माला सफेद धातु के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इस दौरान पुलिस दल में एसएसआई अनीश अहमद, एसआई जयपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल हेमन्त सिंह, कॉस्टेबल बिजेन्द्र गौतम आदि शामिल रहे।

संबंधित समाचार