अयोध्या : झाड़ी में मिला नवजात, चिकित्सक ने किया मृत घोषित
अमृत विचार, अयोध्या । नगर कोतवाली क्षेत्र के मानस नगर स्थित झाड़ियों में रविवार को दूसरी पहर कपडे़ में लिपटा एक नवजात मिला है। पुलिस की ओर से नवजात को जिला अस्पताल पहुँचाया गया तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
बताया गया कि नगर कोतवाली के नवीन मंडी चौकी क्षेत्र में मानस नगर मोहल्ला स्थित है। रायबरेली हाइवे किनारे स्थित इस मोहल्ले में सड़क किनारे झाड़ियां हैं। रविवार को हाइवे से गुजर रहा एक यात्री पेशाब करने के लिए झाड़ियों की तरफ गया तो झाड़ी में उसे कपड़े से लिपटा एक नवजात दिखाई पड़ा। इसके बाद मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची।
नवीन मंडी चौकी का आरक्षी दीपक कुमार साहनी नवजात को लेकर 4:45 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचा। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ वीरेंद्र वर्मा ने परीक्षण के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है नवजात के शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो कोतवाली नगर पुलिस को भिजवाया गया है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं ने अयोध्या में चलाया स्वच्छता अभियान फोटो
