बरेली: डायरिया का कहर... कम पड़ गए बच्चा वार्ड में बेड

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

एक बेड पर दो बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा, 40 में से 20 बच्चे हैं डायरिया से ग्रसित, जिला अस्पताल में बच्चा वार्ड में हैं कुल 26 बेड

बरेली, अमृत विचार : गर्मी में डायरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बच्चा वार्ड फुल हो चुका है। वहां बीमार बच्चों के लिए बेड कम पड़ गए हैं। एक-एक बेड पर दो-दो बच्चों को भर्ती करना पड़ रहा है। वार्ड में कुल 26 बेड हैं, मगर बीमार बच्चों की संख्या 40 तक पहुंच गई है। इनमें 20 बच्चे डायरिया से ग्रसित हैं। बाकी बुखार और अन्य रोग से पीड़ित हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: स्टाफ से लेकर मरीज पर नजर, गड़बड़ी की तो खैर नहीं

वार्ड में डाले गए चार अतिरिक्त बेड: बीते कई दिनों से बच्चा वार्ड मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बच्चों का इलाज प्रभावित न हो, इसको ध्यान में रखते हुए पुराने एनआईसीयू में चार अतिरिक्त बेड डाले गए हैं, ताकि जरूरत पर इनका उपयोग किया जा सके।

तेजी के साथ बच्चे स्वस्थ भी हो रहे हैं। ऐसे बच्चों को डिस्चार्ज किया जा रहा है। अभी स्थिति काबू में है। जरूरत पर बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।-डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें - बरेली: गोकशी के दो और गिरोह पंजीकृत

संबंधित समाचार