Rudrapur News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, दो दिन बाद हुई शिनाख्त

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। दो दिन पहले भूरारानी रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से हुई जान गंवाने वाले युवक की दो दिन बाद शिनाख्त हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक आशीष परिवार का इकलौता बेटा था और काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह पुलिस को छतरपुर-भूरारानी रेलवे लाइन पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा होने की खबर मिली थी। जिस पर पुलिस ने शव के शिनाख्त की काफी कोशिश की। मगर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवा दिया। 

सोमवार को एक युवक के परिजन गुमशुदगी लिखाने पहुंचे तो पता चला कि शव  आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी निवासी आशीष बाइन (24) का है। परिजनों ने बताया कि युवक सिडकुल की कंपनी में काम करता था और शनिवार को नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। 

मगर शनिवार की रात को ही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक आशीष परिवार का इकलौता बेटा था। इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम है।