बाजपुर: कुश्ती संघ के अध्यक्ष का पुतला किया दहन
बाजपुर, अमृत विचार। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भूमि बचाओ मुहिम के कार्यकर्ताओं ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का पुतला दहन किया। इस दौरान विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की गई।
सोमवार को भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित होकर भगत सिंह चौक पर पहुंचे। जहां जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारे देश का गौरव हमारी पहलवान बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जिस तरह से सरकार ने जंतर-मंतर से पहलवानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है।
इससे आंदोलन में और तेजी आएगी और आंदोलन देशभर में चलेगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार आज बेटियों का शोषण करने वाले नेताओं के पक्ष में खड़ी है, जिससे सरकार के खोखले दावों की पोल खुद ही खुल रही है। सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा पहलवान बेटियों के आंदोलन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।
इस मौके पर गुरविंदर सिंह संधू, दर्शनद लाल गोयल, जसविंदर सिंह जस्सी, पूरन सिंह, भगवान सिंह, जसविंदर सिंह, राम सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरपेज सिंह, जगदीप सिंह, संजू सिंह, संजय सिंह, दीप सिंह, दीनदयाल सिंह, मुकेश सिंह, दिलीप सिंह, ओम सिंह, रमेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, पवन खनसाली, करन सिंह, सुरेश सागर, खेमकरण सैनी, सूरज सिंह, पूरन सिंह, शोभा सिंह आदि मौजूद थे।
