पीलीभीत: सड़क बनाई तक नहीं...ग्राम निधि से निकाल लिए 1.35 लाख, जानिए पूरा मामला
DEMO IMAGE
पीलीभीत, अमृत विचार। पूरनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत शेरपुर कला में पंचायत निधि से सड़क का प्रस्ताव पास होने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। इसके बावजूद सचिव के द्वारा 1.35 लाख का भुगतान निकाल लिया गया। सीडीओ ने डीसी मनरेगा को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
पूरनपुर ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मिया ने सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत के पिछले कार्यकाल में शेरपुर कला में एक सड़क का प्रस्ताव पास हुआ था। सड़क का प्रस्ताव पास होने के बाद सड़क के नाम पर पीला ईट लगाकर थोड़ा बहुत काम कराकर ऐसे ही छोड़ दिया है।
इस सड़क का निर्माण करने के लिए 1.35 लाख रुपये का बजट तय किया था। ..लेकिन बिना सड़का निर्माण कराए ही ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत निधि से 1.35 लाख का बजट निकाल खर्च कर लिया। इस मामले में पूर्व में भी शिकायत की गई। तो सचिव को सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिए थे।
मगर अभी तक सड़क का निर्माण भी शुरू नहीं हो सका। जबकि गबन पिछले कार्यकाल का है। इसके बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इसके अलावा ग्राम पंचायत टडोला में वर्ष 2021-23 के मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं और गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगाया है।
सदस्य का आरोप है कि ग्राम पंचायत में जो भी कार्य हुए उन सब में घटिया सामग्री का प्रयोग किया है। साथ ही अपात्र व्यक्तियों को शौचालय का लाभ दिया है। साथ प्रधानमंत्री आवास योजना में भी घोटाला किया गया है। सदस्य ने मांग उठाते हुए कहा कि इस प्रकरण की पांच सदस्यीय कमेटी से जांच करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सितारगंज-मझोला मार्ग पर बाइक टकराई, एक की मौत
