प्रतापगढ़ : कार और बाइक की टक्कर में घायल किशोर की मौत

प्रतापगढ़ : कार और बाइक की टक्कर में घायल किशोर की मौत

प्रतापगढ़, अमृत विचार। कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन किशोर घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल एक किशोर की स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज में मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम है।

मानधाता के पूरे कौली चौराहे के पास विश्वनाथगंज से मानधाता की ओर जा रही कार और सामने से आ रही बाइक में सोमवार रात करीब नौ बजे जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार किशोर दूर जाकर गिरे, उनको काफी चोट लगी। हादसे के दौरान सड़क पर टहल रहे स्थानीय निवासी 16 वर्षीय गुफरान भी घायल हो गए, उनका पीएचसी मानधाता में इलाज चल रहा है। बाइक मानधाता के बुआपुर निवासी 17 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ विशाल काका पुत्र गेंदा लाल चला रहा था। उसने हेलमेट भी नहीं लगाया था, जिसके चलते उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में अधिक चोट आई है। स्थानीय निवासी नवीन तिवारी व अन्य उसे एम्बुलेंस से पीएचसी मानधाता ले गए। उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया।वहां से एसआरएन प्रयागराज भेजा गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

3 (30)

वह नासिक के पीपल गांव में फल का कारोबार करता था। मृतक छह भाई एवं तीन बहनों में दूसरे नम्बर पर था। जबकि पड़ोस के 16 वर्षीय शनि का प्रताप बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 14 वर्षीय पवन स्वस्थ होकर घर आ गया है। कार सवार फरार हो गया। थाना अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। कार चालक और कार की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: पार्षद प्रत्याशी रहे शाकिर समेत तीन ने मांगी रंगदारी 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बहराइच: ट्रेन पर न फेंके पत्थर, यात्रा के दौरान आपके रिश्तेदार भी हो सकते हैं घायल
देहरादून: Divorce के बाद उससे Matrimonial site पर मुलाकात हुई पर फिर मिला धोखा
Tarachand Barjatya Death Anniversary: सिनेमा जगत के युगपुरूष थे ताराचंद बड़जात्या, इनके प्रोडक्शन में बनी हैं बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्में
Kanpur News : मच्छरों का कहर, हाई रिस्क जोन में शहर... पर सिस्टम सोया, मच्छर से होती ये बीमारियां
Akhil Mishra Death : शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' के एक्टर अखिल मिश्रा की बिल्डिंग से गिरकर हुई मौत
रुड़की: नारसन क्षेत्र स्थित लोहा फैक्ट्री में  धमाका, 15 श्रमिकों की हालत गंभीर

Advertisement