पहलवानों के केस में एक्शन, बृजभूषण के घर पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, 15 लोगों के बयान दर्ज

पहलवानों के केस में एक्शन, बृजभूषण के घर पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, 15 लोगों के बयान दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन में आ गई है। जहां दिल्ली पुलिस की एक टीम सोमवार रात को बृजभूषण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित घर पर पहुंची। SIT ने जभूषण के घर पर मौजूद 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं।

दिल्ली पुलिस की टीम बृजभूषण शरण के पैतृक निवास विश्नोहरपुर पहुंची और यहां 12 लोगों के बयान लिए गए, इनमें सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं। जिसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- कोयला चोरी मामला : ईडी ने पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री को किया तलब