रुद्रपुर: सामिया बिल्डर के खिलाफ आठवीं रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्लांट और फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स ग्रुप पर आठवीं रिपोर्ट दर्ज हुई है। एक शिक्षक ने फ्लैट की पूरी कीमत देने के बाद भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करने का आरोप लगाया है। एसआईटी ने तहरीर की पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार मूलरूप से पंजाब पटाला गुरदासपुर निवासी मनमोहन ने बताया कि वह महाराष्ट्र में एक विद्यालय में शिक्षक हैं। बताया कि वह सामिया लेक सिटी रुद्रपुर में किराये के मकान में रहता है और वर्ष 2011 में सामिया लेक सिटी में 5.10 लाख रुपये कीमत का एक फ्लैट किस्तों पर खरीदा था।

वर्ष 2012 में एक साल बाद उसके द्वारा फ्लैट की पूरी कीमत सामिया ग्रुप को दे दी थी। उसके बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं करवाई न ही रकम वापस दी। शिक्षक ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस की गठित एसआईटी ने आरोपों की पड़ताल की और तहरीर के आधार पर सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार