रुद्रपुर: विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली का तेल चुराते एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

खेड़ा बस्ती मंदिर कमेटी ने दबोचा आरोपी युवक

रुद्रपुर, अमृत विचार। खेड़ा बस्ती स्थित मंदिर के सामने लगे ट्रांसफार्मर से तेल चुराकर भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को लोगों ने दबोच लिया गया। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संतोषी माता मंदिर खेड़ा के सदस्य मनोज पासवान, कृष्णानंदन पासवान ने रंपुरा चौकी को तहरीर देकर बताया कि पांच जून को मंदिर के सामने लगे ट्रांसफार्मर से दो युवकों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चुरा लिया था।

जब एक युवक को हाथ में तेल से भरी गेलन देखी तो संदेह हुआ और इसकी जानकारी मंदिर कमेटी के सदस्यों को दी। जिस पर कमेटी के सदस्यों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

संबंधित समाचार