Rudrapur News: उजाड़े जा रहे लोगों को बचाने सड़क से सदन तक होगा संघर्ष- कांग्रेस
रुद्रपुर, अमृत विचार। कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीब लोगों को उजाड़ा जा रहा है। कांग्रेस इसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।
मंगलवार को प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लाल ने कहा कि दलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसके खिलाफ पार्टी ने मोर्चा खोला हुआ है। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान उन्होंने भूमिहीनों को जल्द भूमि आवंटित किये जाने, बैकलॉग भर्ती का कोटा जल्द पूरा करने, प्रमोशन में आरक्षण बहाल करने, छात्रों को छात्रवृत्ति दिए जाने, कई सालों से अनुसूचित जाति की जमीन पर हुए कब्जे को हटाने की मांग की।
वहीं, उन्होंने बुधवार को किच्छा विधानसभा में होने वाले धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, रामप्रसाद, सुनील आर्य, प्रशांत सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Rudrapur News: शहर के 18 अस्पतालों को नगर निगम ने भेजा नोटिस, हाउस टैक्स अदा न करने पर की कार्रवाई
