प्रयागराज : महापौर गणेश केसरवानी का मुकुट पहनाकर हुआ स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृतविचार, प्रयागराज । करेली स्थित होटल हीरा ईएनएन पैलेस में शहर के प्रथम नागरिक गणेश चंद केसरवानी का मुस्लिम बुद्धिजीवी व्यापारी व गणमान्य व्यक्तियों ने मंगलवार को स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर हीरा ग्रुप के सीएमडी मोहम्मद अफजलअंसारी ने मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया। व्यापारी नेता हाजी अहमद सितवत ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।

हाजी सितवत ने कहा कि गणेश केसरवानी के मेयर बनने से जनता को काफी उम्मीदें हैं। बड़े हुए गृह कर जल कर से राहत दिलाएंगे। बिजली पानी स्ट्रीट लाइट और तमाम परेशानियों से निजात दिलाने का काम करेंगे। वहीं कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि शहर की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें जिताया है और इस पद पर बैठाया है, उसकी गरिमा को बरकरार रखते हुए लोगों की हर समस्या के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।

स्वागत करने वालों में मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद राशिद, महफूज अहमद, गजन फर उल्ला, इस के जैकब, वरिष्ठ पार्षद सरफराज अहमद, आजम, अनीस अहमद, सलाम  उल्ला, कसान अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : फौजी के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर भूतपूर्व सैनिकों ने किया थाने का घेराव

संबंधित समाचार