बरेली: घर में सो रही युवती को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत

बरेली: घर में सो रही युवती को सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत

बरेली, अमृत विचार। घर में सो रही एक युवती को सांप ने काट लिया। उपचार के लिए उसे भमोरा सीएचसी सेंटर ले जाया गया। वहीं हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाभवन क्षेत्र में रहने वाले प्रेम बाबू ने बताया उनकी 35 वर्षीय बेटी राजमाला बीती रात घर में सो रही थी। इस दौरान बिस्तर में कहीं से सांप आ गया जिसने उसे डस लिया। परिजनों को जब इसका पता लगा तब उसे लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े और भमोरा सीएचसी सेंटर में उसे डॉक्टर को दिखाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: दबंगों ने युवकों के साथ जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल

 

 

Post Comment

Comment List