Khatima News: फड़ व्यवसायियों ने किया पालिकाध्यक्ष व ईओ का घेराव, पांच गुना तहबाजारी बढ़ाने पर भड़के व्यापारी
खटीमा, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद की ओर से ठेला व फड़ व्यवसायियों से वसूली जाने वाली तहबाजारी को पांच गुना तक बढ़ाने से भड़के व्यवसाई बुधवार को पालिका कार्यालय जा पहुंचे, जहां उन्होंने पालिकाध्यक्ष और ईओ के खिलाफ नारेबाजी की और घेराव किया। उन्होंने कहा कि तहबाजारी वापस नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था कि ठेला व फड़ व्यवसायियों से प्रतिदिन वसूली जाने वाली तहबाजारी को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया जाए। बढ़ी हुई तहबाजारी वसूलने की जानकारी मिलते ही ठेला व फड़ व्यवसाई भड़क उठे। उन्होंने राज गौरव सोनकर के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद कार्यालय पर पहुंचकर पालिकाध्यक्ष सोनी राणा और अधिशासी अधिकारी दीपक मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर घेराव किया।
उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से एकाएक तहबाजारी को पांच गुना बढ़ा दिए जाने से ठेला व फड़ व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने तहबाजारी को पूर्व की भांति लागू करने की मांग कर चेतावनी दी कि यदि तहबाजारी पूर्व की भांति नहीं की गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शन और घेराव करने वालों में रामू, सद्दाम, वसीम, शब्बू, निजामत, अलाउद्दीन, फइम, गुड्डू, पंकज शाह, राजीव आदि शामिल रहे।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनी राणा ने कहा कि बोर्ड की बैठक में आम सहमति से पारित प्रस्ताव के तहत हिताय बाजारी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी यह भी कहा कि वह हर खिलाड़ी की मांग पर विचार कर अग्रिम कार्रवाई करेंगी।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: उधारी मांगने पर वृद्धा को पीटा, सिर पर लगे 12 टांके, तीन सेमी गहरा घाव
