रामनगर: वन कर्मियों ने पिकअप से पकड़ी दो लाख रुपये की खैर की लकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। वन कर्मियों ने गश्त के दौरान बेशुमार कीमती लकड़ी से लड़ी पिकअप को पकड़ा है। पिकअप में खैर के सोलह गिल्टे बरामद किए गए जिनकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जाती है।

बुधवार को डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग की जा रही यही। उपप्रभागिय वनाधिकारी प्रदीप धौलाखंडी के मार्गदर्शन में अवैध पातन, अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में ललित कुमार वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर रेंज के नेतृत्व में रेंज स्टाफ द्वारा नियमित गश्त के दौरान आरक्षित वन क्षेत्र में खैर से भरा पिकअप वाहन पकड़ा।

अवैध रूप से खैर भरे हुए वाहन को मय प्रकाष्ठ रेंज परिसर में सुरक्षित लाकर खड़ा कर दिया गया है वैधानिक कार्यवाही की जा रही है टीम में वन दरोगा श्री राजेंद्र प्रसाद वन आरक्षी लक्ष्मी बिष्ट दैनिक श्रमिक तरसेम सिंह ,रक्षपाल सिंह ,लाखन मौजूद रहे।

 

 

संबंधित समाचार