महाराष्ट्र: कोल्हापुर में हिंसा के बाद 36 लोग गिरफ्तार, शहर में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महाराष्ट्र के मंत्री ने स्थानीय सामाजिक संगठनों एवं अन्य के साथ की बैठक

पुणे (महाराष्ट्र)।  महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस एक्शन जारी है, जहां पर पुलिस ने कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। कोल्हापुर में हुई हिंसा के बाद शहर में धारा 144 लागू है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाए जाने के विरोध में हिंसा हुई थी।

जानकारी के अनुसार कोल्हापुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर औरंगज़ेब का स्टेटस रखने के मामले में 2 FIR दर्ज की थी। इन दोनों FIR में कुल 5 नाबालिगों को गिरफ़्तार किया गया और उनको जुविनायल कोर्ट में पेश कर बालसुधार गृह भेज दिया गय।

महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने कोल्हापुर में टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर ‘स्टेटस’ के तौर पर लगाने की घटना के खिलाफ प्रदर्शन और उससे उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर कई सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। स्कूली शिक्षा मंत्री एवं कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री केसरकर ने स्थनीय लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की। 

केसरकर की ओर से बुधवार को बुलाई गई बैठक में नागरिक समाज से जुड़े कई समूहों के सदस्य भी मौजूद थे। बैठक के बाद मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ बैठक के दौरान हमने संकल्प किया कि हम छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति शाहूजी महाराज के दिखाए मार्ग पर चलेंगे। बैठक काफी सकरात्मक रही और यह पूरे राज्य को दिशा दिखाएगी।’’ 

यह पूछे जाने पर कि कोल्हापुर के शिवाजी चौक पर जो दंगे हुए उनकी पहले से साजिश रची गई थी, क्योंकि एकाएक बड़ी संख्या में पत्थर फेंके गए थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जाएगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया ‘स्टेटस’ के रूप में लगाने से मंगलवार को कोल्हापुर में तनाव फैल गया था। 

इस घटना के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन कर रही भीड़ की ओर से पथराव करने के बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनों को देखते हुए कोल्हापुर में बृहस्पतिवार तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। 

ये भी पढ़ें- पहलवान यौन उत्पीड़न: बृजभूषण के खिलाफ SIT ने 180 लोगों से की पूछताछ, अगले हफ्ते कोर्ट को सौंप सकती है जांच रिपोर्ट

संबंधित समाचार