RBI की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार मजबूत खुले 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 85.64 अंक की बढ़त के साथ 63,228.60 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.55 अंक के लाभ से 18,751.95 अंक पर था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर नुकसान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में थे।

ये भी पढ़ें- BSNL को 4G और 5G स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए 89,047 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर

संबंधित समाचार