रुड़की: एयरगन से फायरिंग कर हावबाज़ी कर रहे थे 6 युवक, पुलिस ने धर कर डाला हवालात में

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रुड़की, अमृत विचार। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित मकतूलपुरी में मंगलवार की रात छह युवक खाली प्लॉट में एयरगन लेकर खड़े थे। बताया जा रहा है कि इस बीच युवकों ने एक के बाद एक कई राउंड हवाई फायरिंग की। सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची। पुलिस ने युवकों को अपने हिरासत में लिया और एयरगन भी कब्जा कर कोतवाली ले आई। युवकों का चालान भी किया गया और युवकों को एक रात हवालात में भी बितानी पड़ी। 

फायरिंग से आसपास के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर युवकों को फायरिंग करता देख शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हिरासत में लिया। साथ ही गन को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई और हवालात में बंद कर दिया।

हवालात में जाते ही युवक माफी मांगने लगे और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की बात कही। पुलिस ने सभी के परिजनों को रात में बुलाकर मामले की जानकारी दी। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि विशाल, लक्ष्य निवासी कृष्णानगर, कुलदीप निवासी ढंडेरा, माधव निवासी रामनगर, विजय पश्चिमी अंबर तालाब और लक्ष्य निवासी निकट आर्य कन्या पाठ, रुड़की का चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें: रुड़की: हिजाब के स्टेटस को लेकर पैरामेडिकल के छात्रों के बीच मारपीट

 

संबंधित समाचार