हल्द्वानी: बनभूलपुरा में नशे के इंजेक्शनों के साथ पकड़ा आरोपी 

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में नशे के इंजेक्शनों के साथ पकड़ा आरोपी 

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा से नशे की खेप खरीद कर तस्कर उसे बनभूलपुरा में ही बेच रहा था। गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से नशे के 36 इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 
 

 बनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक एसआई संजीत राठौर, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा और कांस्टेबल दिलशाद हुसैन के साथ गश्त पर थे। मछली बाजार तिराहे पर उन्हें घास मंडी की ओर से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी भाग खड़ा हुआ, लेकिन उसे शराब भट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से 32 इंजेक्शन बरामद किए।

आरोपी ने अपना नाम इंद्रानगर बड़ी रोड ख्वाजा कालोनी बनभूलपुरा निवासी मो. वसीम उर्फ राजू काली पुत्र निजामुद्दीन बताया। साथ ही बताया कि वह खुद भी इजेक्शन का आदी है और बेचता भी है। पुलिस ने उसके पास से बिक्री के 3150 रुपए भी बरामद किए हैं। उसने बताया कि वह बरामद किए गए नशीले इंजेक्शन इकवाला के साले सलीक जो उत्तर उजाला में नाले पर कही रहता है, उससे खरीद कर लाया था। 

Post Comment

Comment List