इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में रामपुर के खिलाड़ियों का जलवा, नेपाल को भारतीयों ने चटाई धूल

इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में रामपुर के खिलाड़ियों का जलवा, नेपाल को भारतीयों ने चटाई धूल

रामपुर: अमृत विचार। इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में रामपुर के खिलाड़ियों का जलवा रहा। दयावती मोदी एकेडमी के 6 बच्चों ने नेपाल के कराटे योद्धाओं को अपने पराक्रम से धूल चटा दी। इन बच्चों ने इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करके चार गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल प्राप्त किये हैं।
 
रूरल अमेटर गेम्स एसोसिएशन की ओर से भारत सरकार के कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के अतंर्गत रूरल अमेटर गेम्स एसोसिएशन की बोर से बरेली के लायंस विद्या मंदिर में हुई इस चेंपियनशिप में भारत और नेपाल के कई बच्चों ने प्रतिभाग किया। रामपुर से दयावती मोदी एकेडमी के भी कई बच्चों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न स्तरों पर हुए मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

इनमें आर्यन सारस्वत, हरनीत सिंह, माधव जैन और दक्ष सक्सेना ने गोल्ड मेडल हासिल किया। सूर्यांश रघुवंशी और सार्थक नौटियाल ने सिल्वर मेडल जीता। सभी खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

डीएमए की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन तोमर ने सभी खिलाड़ियों की जीत पर खुशी जाहिर की और इसे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने बच्चों को शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत बनने के लिए प्रेरित किया। कोच विनीत ने बताया कि डीएमए के बच्चे कराटे प्रतिभा में भी खूब आगे बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: केमरी में सगे भाइयों के घरों में नकब लगाकर लाखों की चोरी

ताजा समाचार

Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल
छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत