Kashipur News: धौंस दिखाने के लिए दहेज में मांगी बुलेट, न मिलने पर महिला को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व 5 लाख रुपये नहीं लाने पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। बाजपुर रोड निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 फरवरी 2022 को उसका विवाह हाउस नम्बर ई-324 स्ट्रीट न.-5 सदतपुर गली न.-5 कराबलनगर दिल्ली निवासी राजे के साथ हुआ था। महिला ने आरोप लगाया कि 3 मार्च की रात्र पति ने उसके साथ मारपीट कर दहेज न लाने पर जिंदा जलाने की धमकी दी और मारपीट की।
आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 19 अप्रैल को फिर से ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की नीयत से कोई इंजेशन लगा दिया दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। उसने अपनी बहन को फोन किया तब उसकी बहन ने उसके फोटो खींचकर पापा को भेजे। महिला के पिता ने उसके पति-सास से बात की तो उन्होंने कहा कि अपनी पुत्री की सलामती चाहते हो तो जल्द से जल्द दहेज की मांग पूरी करो। पति 14 मई को उसे मायके छोड़ गया। पुलिस ने पति सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: दो पक्षों में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस
