Kashipur News: दो पक्षों में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस
काशीपुर, अमृत विचार। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के स्कार्ट फार्म में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
स्कार्ट फार्म बहला कालोनी निवासी खिलेन्दर सिंह ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी बछिया व कटिया खाली प्लॉट में घास चुग रही थीं। जिन्हें मेवा लाल ने खोल कर छोड़ दिया। जब उसकी पत्नी ममता पूछने गई तो मेवा लाल व उसका बेटा और भाई टिंकू ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। उसकी पत्नी के कान के कुंडल भी खींच लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
उधर, कुंडेश्वरी क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी रम्भा देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पड़ोसी खिलेन्द्र सिंह अपने जानवरों को उनके खेत में लगी फसल में छोड़ देते हैं। 30 मई की शाम खिलेंद्र ने उसके खेत में कटिया छोड़ दी। मना करने पर खिलेंद्र सिंह, टिंकू, मुकेश, नरेश, विजय, हरविंदर सिंह व खिलेन्द्र की पत्नी ममता ने उसके पति मेवालाल व उसके पुत्र मोहित के साथ गाली गलौज कर मारपीट की।
आरोप है कि खिलेंद्र ने धारदार हथियार से उसके पति के सिर पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया, जिससे उसके पति के सिर में गंभीर चोटें आई। उसका पुत्र भी मारपीट में घायल हो गया। बचाने के लिए आए मेवा लाल के भाई नंदलाल को भी चोटें आईं। आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी खिलेंद्र व उसके साथियों ने मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल और 20 हजार रुपये भी छीन लिये।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: आगजनी में 545.61 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान, RTI से हुआ खुलासा
